रांची, अप्रैल 30 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का ने 23 किसानों के बीच चलंत सोलर सिंचाई पंप का वितरण किया। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत अनुदान पर किसान समृद्धि योजना के तहत मिलनेवाले चलंत सोलर सिंचाई पंप सेट से किसानों को काफी लाभ होगा। किसान बिना बिजली के भी इस चलंत सोलर सिंचाई पंप से कहीं पर भी अपनी फसल की सिंचाई कर सकेंगे। प्रखंड प्रमुख ने इस योजना से चलंत सोलर पंप लेने की जानकारी भी उपलब्ध कराई। मौके पर उप प्रमुख अमानत अंसारी, अर्जुन महतो, नसीम अंसारी सहित लाभुक किसान मंगरा उरांव, दीपक सिंह, असलम अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...