रांची, जून 24 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की महुआजाड़ी पंचायत अंतर्गत मिशन नवाटांड़ गांव के तीन बच्चों की सिंचाई के लिए खोदे गए गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे की है। मृतकों में दो सगे भाई-बहन आठ वर्षीय अफान अंसारी और 10 वर्षीय आफिया परवीन पिता मंजूर अंसारी सहित 10 वर्षीय बच्ची मारिया परवीन पिता इरफान अंसारी शामिल हैं। बताया जाता है कि मिशन नवाटांड़ से चार बच्चे अफान अंसारी, आफिया परवीन और मारिया परवीन तथा मारिया का भाई आठ वर्षीय ओसामा अंसारी गांव से थोड़ी दूर स्थित प्रयागो ढोढ़ा में जेसीबी से सिंचाई के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अफान, आफिया और मारिया गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें पानी में डूबता देख ओसामा वहां से भागकर गांव आया और इसकी सूचना परिजनों...