रांची, दिसम्बर 2 -- मांडर, प्रतिनिधि। साइबर ठगों द्वारा मांडर बस्ती निवासी फुटपाथ दुकानदार नूर मोहम्मद अंसारी के खाते से 83 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला मंगलवार को सामने आया है। पीड़ित नूर मोहम्मद ने बताया कि 30 नवंबर को उनका बेटा मोबाइल से खेल रहा था, तभी एक अनजान फोन आया। फोन करनेवाले ने कहा कि आपका एटीएम बन गया है और पोस्ट ऑफिस से मिल जाएगा। लेकिन उससे पहले आपको जो वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा गया है, वह हमें बता दीजिए अन्यथा आपके खाते से पैसा कट जाएगा। बेटे ने झांसे में आकर साइबर ठग को ओटीपी बता दिया। इसके तुरंत बाद, उसके बैंक खाते से पहले 40 हजार रुपये और फिर 43 हजार रुपये निकाल लिए गए। नूर मोहम्मद मांडर में फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। नूर मोहम्मद ने इसकी सूचना मांडर थाना को दी है और रांची के साइबर थान...