रांची, मई 5 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नारो जंगल के पास दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। बताया जाता है कि बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा गांव निवासी 50 वर्षीय सोमरा उरांव अपनी पत्नी पंची उराइन के साथ मांडर के गोरे गांव स्थित अपनी ससुराल आया था। वहीं से दंपति बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में टांगरबसली की ओर से अकेले आ रहे सचिन टोप्पो की बाइक से सोमरा की बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर सोमरा उरांव की मौत हो गई, हादसे में पंची उराइन और सचिन टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी को रेफरल अस्पताल मांडर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोमरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया।

हि...