रांची, मई 3 -- मांडर, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर ब्राम्बे के पास सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे की है। बताया जाता है कि युवक पैदल ब्राम्बे की ओर जा रहा था, रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी मिलने पर मांडर पुलिस उसे रेफरल अस्पताल ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार युवक काले रंग की पैंट और पीले रंग का टीशर्ट पहने था उसके पास से कोई ऐसी आईडी नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...