रांची, फरवरी 17 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चटवल मोड़ के पास सोमवार की सुबह सड़क किनारे से ट्रैक्टर चालक का शव मांडर पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान मांडर के बाजारटांड़ निवासी सुरेश उरांव के रूप में की गई। शव के पास ही युवक की बाइक पड़ी थी। पुलिस के अनुसार बाइक और शव देखने से लगता है कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि सुरेश उरांव मांडर के ही एक ईंट भट्ठा में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। वह शादीशुदा था और उसका एक छोटा बच्चा भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...