रांची, अगस्त 30 -- मांडर, प्रतिनिधि। भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कंदरी, मांडर में 29 से 30 अगस्त तक दो दिनी कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटा गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ टीएलएम निर्माण करनेवाले प्रशिक्षुओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यशाला का विषय शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) रहा, इसमें कॉलेज के बीएड और डीएलएड प्रशिक्षुओं के साथ प्राध्यापकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण को अधिक प्रभावशाली, रोचक और व्यावहारिक बनाना था। प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की टीएलएम निर्माण तकनीकों से परिचित कराया गया। प्रशिक्षुओं ने कार्यशाला के दौरान चार्ट, फ्लैश कार्ड, मॉडल्स, थ्रीडी टीएलएम, गेम-बेस्ड लर्निंग टूल्स आदि तैयार किए और उनकी प्रस्तुति दी। कॉलेज की प्राचार्या डॉ दीपाली पराशर ने कहा कि ट...