रांची, अगस्त 10 -- मांडर/चान्हो, प्रतिनिधि। क्षेत्र में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से शनिवार को मनाया गया। मांडर में भाजपा नेता सन्नी टोप्पो की अगुवाई में प्रभातफेरी निकाली गई जो विभिन्न स्थानों से होते हुए मुड़मा स्थित शक्ति खूंटा तक जाकर समाप्त हुई। इस दौरान सन्नी टोप्पो ने कहा कि आदिवासियों की पहचान उनके ऐतिहासिक परंपरा और संस्कृति ही है, इसे हर हाल में बचाए रखना है। वहीं चान्हो में कार्यक्रम की शुरुआत सिलागाईं स्थित अमर शहीद वीर बुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद बाइक रैली निकाली गई, इसमें आदिवासियों की पारंपरिक वेशभूषा में लोग शामिल हुए। वहीं बीजूपाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शिव उरांव और महादेव भगत ने कहा कि आदिवासियों की पहचान उनकी प्राचीन और समृद्ध परम्परा और संस्कृति से है। उन्होंने आदिवासी हितों की रक्षा और संरक्ष...