रांची, मई 31 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरगड़ी गांव में लोन नहीं चुका पाने के कारण एक किसान की शनिवार की सुबह सदमे में मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय संतोष माली की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि उन्होंने विभिन्न महिला समूहों से तीन लाख रुपये से अधिक का लोन लिया था, जिसकी वसूली के लिए सप्ताह में तीन दिन विभिन्न महिला समूह की महिलाएं घर आती थीं। मंजू के अनुसार, महिला समूह से पैसे लेकर डेढ़ साल पहले लगभग दो लाख रुपये से तीन गाय खरीदी थी और तीनों गायें बीमारी के कारण मर गईं। कुछ माह पहले तीन से चार बकरियां खरीदी थी और बकरियां भी मर गई। उन लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं थे, ऐसी स्थिति में वे महिला समूह का लोन कैसे चुका पाते, इस बात को लेकर संतोष तनाव में रहते थे। धान की खेती करने के लिए उसके पास जो थोड़ी जमीन थी कुछ दिन पहले उसकी जुताई कराई थी। क...