रांची, मई 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार विक्रेता संघ के सदस्य कैंबो निवासी भुनेश्वर साहू की सोमवार को मौत हो गई। वे काफी दिनों से बीमार थे उनकी मौत पर संघ ने शोक जताया। वहीं उनके अंतिम संस्कार में पहुंचकर संघ के अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मांडर प्रखंड डीलर संघ के मुख्य संरक्षक सह जिला मंत्री अमिताभ उर्फ बाबू पाठक ने सरकार से राशन डीलरों का इंश्योरेंस कराने की मांग की है। जिससे उनके परिवार को सरकार की ओर से सहायता उपलब्ध कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...