रांची, जून 22 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कंजिया चालाटोली निवासी 28 वर्षीय संजय उरांव ने पेड़ की डाली पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शनिवार देर रात की है। रविवार की सुबह गांव के मुख्य पथ पर जा रहे ग्रामीण की नजर पेड़ से झूलते संजय के शव पर पड़ी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। संजय की कुछ वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसके बाल-बच्चे नहीं थे। ट्रैक्टर चलाने के साथ वह थोड़ी बहुत खेतीबारी करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...