रांची, फरवरी 15 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर बस्ती निवासी अंजेला खलखो का घर शुक्रवार की रात आग लगने से जलकर राख हो गया। आग से 11 कमरों का खपरैल घर और 20 हजार रुपये, पलंग, सोफा, खाने-पीने सहित लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मांडर बस्ती में चार दिन से ट्रांसफॉर्मर खराब है, बिजली नहीं रहने से टेबल पर मोमबत्ती जलाकर अंजेला खलखो अपने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में थी। इसी बीच मोमबत्ती से पहले टेबल क्लाथ में आग लगी और खिड़की के पर्दा से होते हुए पूरे कमरे में फैल गई। अंजेला खलखो का एक पुत्र नि:शक्त है और पति पैरालिसिस के शिकार हैं। अंजेला के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पहले उसके बच्चे और पिता को घर से बाहर निकाला और आंगन में खड़ी कार को किसी तरह धकेल कर बाहर किया तब तक आग पूरे घर में फैल गई थी। आग की लपटों से किचेन में रखा गैस सिलेंड...