रांची, मई 4 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर स्थित संत अलोइस कैथोलिक चर्च में भिखारिएट स्तर पर संत जोसेफ का पर्व (बाबा दिवस) रविवार को मनाया गया। मांडर भिखारिएट के नौ पल्ली खलारी, चान्हो, मकुन्दा नवाटाड़, मांडर, ब्राम्बे, सिदरौल और मखमंदरो से बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत में विशेष मिस्सा पूजा ब्राम्बे पल्ली के डॉ फादर प्रदीप मिंज द्वारा कराई गई। कार्यक्रम के दौरान फादर वाल्टर कंडुलना, प्यारेलाल और फादर जेम्स डुंगडुंग ने आदिवासियों की सामाजिक व्यवस्था परंपरा और संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त किए और आदिवासियों के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व्यवस्था पर आसन्न खतरे पर चिंता भी जताई। इस दौरान मांडर पल्ली के यूथ द्वारा वंदना नाच, सोसई गांव की ओर से आदिवासी नाच और ब्राम्बे गांव की ओर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। मौके पर ...