रांची, अक्टूबर 4 -- मांडर/इटकी/बेड़ो, हिटी। मांडर विधानसभा की जनता के लिए शनिवार का दिन योजनाओं की सौगात के नाम रहा। क्षेत्र की स्थानीय विधायक सह राज्य की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में मांडर प्रखंड में मंदरो से एकलव्य मॉडल स्कूल तक लगभग 71 लाख 73 हजार रुपये से एक किमी लंबे एप्रोच सड़क, इटकी प्रखंड के मौसीबाड़ी में 11 लाख रुपये से आंगनबाड़ी केंद्र और इटकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगभग 49 लाख 50 हजार रुपये से तैयार होनेवाले लैब टेस्टिंग यूनिट का शिलान्यास शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि आज समय सरकार की योजनाओं से जुड़कर विकास का भागीदार बनने की जरूरत है। चाहे एकलव्य मॉडल स्कूल तक एप्रोच सड़क के निर्माण की बात हो या लैब टेस्टिंग यूनिट के निर...