रांची, अप्रैल 27 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कैम्बो गांव में शादी समारोह में पहुंचे दंपति को भौंरों ने काटकर घायल कर दिया। घटना रविवार की शाम लगभग चार बजे की है। बताया जाता है कि बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी गांव से कैम्बो गांव शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे दंपति सोमरा उरांव और मांगी उराइन अन्य लोगों के साथ पहुंचे थे। ये लोग गांव के पास बगीचे से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर बरगद पेड़ के नीचे गिरे भौंरों के घोसले पर पड़ी। मधुमक्खी का छत्ता समझकर दंपति ने जैसे छत्ता को हाथ लगाया, भौंरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद तत्काल दोनों को रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दंपति की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...