रांची, जुलाई 19 -- मांडर, प्रतिनिधि। भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन कंदरी में शनिवार को कैंपस सेलेक्शन ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की शैक्षणिक सचिव सह प्राचार्य डॉ दीपाली पराशर और प्लेसमेंट इंचार्ज राकेश कुमार राय ने किया। कार्यक्रम में लगभग 12-15 विद्यालय शामिल हुए। इनके साथ महाविद्यालय के बीएड सत्र 2020-22, 2021-23, 2022-24 के बीएड उत्तीर्ण और बीएड सत्र 2023-25 अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं शिक्षक पद हेतु साक्षात्कार दिया। कार्यक्रम में ऑक्सब्रिज स्कूल मांडर, वंडरलैंड स्कूल मांडर, संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल, संत कोलंबस स्कूल मुरगू, रातू, रांची, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल चान्हो, बाघवार अकादमी चान्हो, रांची, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सहित अन्य स्कूल शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...