रांची, जुलाई 9 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर के नारो पुल के पास बाइक से गिरकर बेड़ो थाना क्षेत्र के पुरियो गांव के एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घटना बुधवार शाम लगभग सात बजे की है। घायलों में जटा लोहरा, उनकी पत्नी विद्या देवी और दो बच्चे वैष्णवी कुमारी और अभिनंदन कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि सभी एक ही बाइक में मांडर से अपने घर बेड़ो पुरियो जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मांडर पुलिस ने उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जटा लोहरा, विद्या देवी और वैष्णवी कुमारी को ज्यादा चोट आई है जिन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...