रांची, फरवरी 18 -- मांडर, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर कंदरी मोड़ के पास सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार को दिन के 10:30 बजे की है। नरकोपी थाना क्षेत्र के कंजगी निवासी 27 वर्षीय नागेंद्र सिंह बाइक से मांडर से रांची की ओर जा रहे थे, रास्ते में मांडर थाना क्षेत्र के करकरा निवासी गंगी उराइन बाइक की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर मांडर पुलिस ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...