रांची, जुलाई 20 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मुड़मा चौक के पास रविवार को सड़क की बदहाली के खिलाफ ग्रामीणों और छात्राओं ने अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया। बारिश के कारण कीचड़मय हुई सड़क पर लोगों ने धान की रोपाई कर प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी जताई। इस विरोध का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता अबरूल अंसारी ने किया। प्रदर्शन में सेवानिवृत्त शिक्षक बैरांगी उरांव, दिलीप ठाकुर, भवानी उरांव, विश्वनाथ उरांव, धीरज ठाकुर, मौलाना मजीबुल्लाह, साजिद अंसारी, मौलाना मजहर, सलीम एक्का, जलील अंसारी समेत सैकड़ों छात्राएं और ग्रामीण शामिल हुए। बैरांगी उरांव ने बताया कि यह मुख्य सड़क मुड़मा, मेशाल, बड़गड़ी, चूंद, सेवड़ी, दौठाटोली, केशकानी, मालती, चोरया, तरंगा, चटवल, करगे और ब्राम्बे समेत दर्जनों गांवों को जोड़ती है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि...