रांची, अप्रैल 22 -- मांडर, प्रतिनिधि। संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल मांडर में मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। पृथ्वी दिवस को लेकर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में पृथ्वी बचाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली। रैली को हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड की स्टेट सेक्रेट्री शांति कुमारी और स्टेट वाइस प्रेसिडेंट सिस्टर अलेक्सिया बेक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल मांडर, रामकृष्ण अकादमी बुढ़मू, शहीद वीर बुधू भगत इंटर कॉलेज चान्हो सहित अन्य कई जगहों के विद्यार्थी मौजूद थे। मौके पर पृथ्वी बचाओ विषय पर स्काउट एंड गाइड के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर भाषण देकर अपना संदेश दिया। बच्चों को पृथ्वी बचाओ अभियान के तहत प्लास्टिक का प्र...