रांची, सितम्बर 15 -- मांडर, प्रतिनिधि। सोसई मारियाटोली निवासी 22 वर्षीय निलेश तिग्गा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद के बाद जब कोई सदस्य घर पर नहीं था तब उसने घर में फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो उसे लेकर मिशन स्थित कांस्टेंट लिवन्स अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, उसकी मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर थी और वह नशे का आदी था। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस मृतक के घर पहुंची और घटना के कारणों की जांच कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...