रांची, जनवरी 19 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार देर शाम की है। बताया जाता है कि नाबालिग मकतब से पढ़ाई कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान गुलजार अंसारी नामक युवक ने सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही रात में परिजन थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी युवक फरार है। कोट मनोज करमाली, थाना प्रभारी मांडर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। बहुत जल्द आरोपी को पुलिस हिरासत में लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...