रांची, जून 8 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के चरकी गांव में रामकृष्ण मिशन आश्रम की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान आश्रम के राजू महाराज और डॉ लवकेश की अगुवाई लगभग 100 मरीजों के नेत्र की जांच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया। वहीं छह मरीजों का मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इन्हें 11 जून को रांची कोकर स्थित आरोग्य अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद सूर्यदेव के प्रयास से किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...