रांची, नवम्बर 11 -- मांडर, प्रतिनिधि। बरगड़ी निवासी अंकित उरांव और रोशन उरांव को मांडर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। रोशन वर्तमान में ठाकुरगांव के कोकड़े गांव में रह रहा था। लगभग चार वर्ष पूर्व दोनों युवकों के खिलाफ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए नाबालिग के परिजनों केस दर्ज कराया था। बताया जाता है कि नाबालिग को भगाने के बाद रोशन ने उससे शादी कर ली थी और उनका एक बच्चा भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...