रांची, दिसम्बर 6 -- मांडर, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना क्षेत्र के डुरू गांव निवासी संजय उरांव को गिरफ्तार कर मांडर पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। उसके खिलाफ मांडर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भवती होने पर उसे छोड़कर उसकी छोटी बहन को घर से भगाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार आरोपी संजय उरांव के खिलाफ 13 नवंबर को मांडर थाना में दुष्कर्म और पीड़िता की बहन को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को उसके पास से बरामद कर लिया है। वहीं उसकी मेडिकल जांच भी करा ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...