रांची, जून 27 -- मांडर, प्रतिनिधि। महाविद्यालय मांडर में गुरुवार को मांडर थाना की ओर से मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान व्याख्यान का आयोजन किया गया। मांडर सर्किल इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी ने नशापान के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा से जिंदगी बर्बाद हो जाती है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को नशा के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए शपथ दिलाई। कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ केपी शाही ने मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों को उजागर किया और धन्यवाद ज्ञापन दिया। इससे पहले मांडर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ अनसेलम मिंज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर मांडर थाना के एएसआई प्रदीप चौबे, अजीत कुमार, मांडर कॉलेज के बड़ा बाबू सलीम अंसारी, डॉ विवेक शाही, डॉ ममता कुमारी, डॉ चांदनी कुम...