रांची, जून 10 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कैंबो गांव में कोयल नदी में डूबने से गांव के ही आठ वर्षीय बालक सुजीत कच्छप की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। बताया जाता है कि सुजीत नहाने के लिए नदी में गया था और गहरे पानी में जाने के कारण में डूब गया। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तब उसकी मां ने शाम में उसे खोजना शुरू किया। इसी बीच कैम्बो के बगल गांव बेजांग का कोई व्यक्ति नदी में स्नान कर रहा था तो उसे नदी में किसी के डूबने का एहसास हुआ तब उसने बालक को बाहर निकाला जिसकी पहचान सुजीत कच्छप के रूप में हुई। सुजीत गरीब परिवार से था उसके पिता नवीन उरांव उर्फ मंगरा परिवार चलाने के लिए झारखंड से बाहर रहकर कहीं काम करते हैं। सुजीत बीजूपाड़ा के निजी स्कूलों में पढ़ाई करता था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...