रांची, जुलाई 18 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिसहाखटंगा गांव निवासी 13 वर्षीय मुन्नी टोप्पो वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गई। घटना शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे की है। पंचायत की मुखिया स्नेहा एक्का ने बताया कि सोमरा उरांव की पुत्री मुन्नी टोप्पो शुक्रवार को परिवार के साथ गांव के बगल स्थित खेत में धनरोपनी कर घर लौट रही थी। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...