रांची, नवम्बर 6 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हातमा जंगल के पास दो बाइक के बीच टक्कर हुई टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे की है। घायलों में मांडर के करगे के मुन्ना उरांव, साजन उरांव और चान्हो के रानीचांचो निवासी अगुस्टीन किस्पोट्टा, नवीन किस्पोट्टा और आशीष किस्पोट्टा शामिल हैं। बताया जाता है कि मुन्ना उरांव अपने पुत्र साजन उरांव के साथ कोटारी मेला देखकर घर लौट रहा था। रास्ते में सामने से आ रही बाइक पर सवार अगुस्टिन, नवीन और आशीष किस्पोट्टा से उनकी टक्कर हो गई। रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मुन्ना और अगस्टिन को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...