रांची, अगस्त 16 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना चौक के पास दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हो गए। घटना शनिवार की सुबह लगभग 9:30 बजे की है। बताया जाता है कि गुड़गुड़जाड़ी निवासी 30 वर्षीय प्रदीप टोप्पो अपनी बाइक से बुढ़मू रोड से एनएच पर निकल रहा था। उसी दौरान उसकी टक्कर करकरा निवासी 25 वर्षीय तल्हा अख्तर की बाइक से हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मांडर पुलिस ने दोनों को रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तल्हा अख्तर रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...