रांची, नवम्बर 25 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कठचांचो गांव के मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम की है। घायलों में कठचांचो गांव के अरविंद टोप्पो और रातू के तिलता निवासी गणेश लोहरा तथा ब्रजपुर के ज्योति उरांव शामिल हैं। बताया जाता है कि गणेश लोहरा और ज्योति उरांव नेतरहाट घूमने गए थे और लौटने के दौरान सड़क पार करने के दौरान अरविंद टोप्पो की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। अरविंद को इलाज के लिए मांडर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गणेश लोहरा और ज्योति उरांव का प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...