रांची, सितम्बर 9 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर-टांगरबसली मुख्य पथ पर कंजिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में ठाकुरगांव के सोबा निवासी दिनेश कुमार महतो, मांडर गुड़गुड़जाड़ी के अंकित उरांव और नदीम अंसारी शामिल हैं। घटना मंगलवार को दिन के छह बजे की है। दिनेश टांगरबसली से मांडर की ओर आ रहा था रास्ते में बाइक सवार अंकित उरांव और नदीम अंसारी की बाइक से टक्कर हो गई जो मांडर से गुड़गुड़जाड़ी की ओर जा रहे थे। घायलों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है। घायलों में अंकित की हालत गंभीर है। चिकित्सकों के अनुसार यदि युवक हेलमेट पहने हुए होते तो उनकी चोट नहीं के बराबर होती उनके सिर और जबड़े में गंभीर चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...