रांची, दिसम्बर 6 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर-बेड़ो मुख्य पथ पर कंजिया पुल के पास दो बाइक के बीच हुई टक्कर में छह युवक घायल हो गए। घटना शनिवार देर शाम की है। घायलों में बेड़ो के चनगनी टिकरा टोली निवासी जैद अंसारी, हारिस अंसारी, मो साहिर और मांडर के गोरे गांव के दिनेश उरांव, आलोक उरांव और अंकित तिर्की शामिल हैं। इनमें जैद अंसारी, हारिस अंसारी और मो साहिर तथा अंकित तिर्की की हालत गंभीर है, जिन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है। बताया जाता है कि मांडर से टांगरबसली की ओर जा रहे जैद, हारिस और साहिर की बाइक बूढ़ाखुखरा से मांडर की ओर आ रहे दिनेश, आलोक और सोमरा तिर्की की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...