रांची, सितम्बर 21 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मुड़मा में रविवार को ऐतिहासिक राजी पड़हा जतरा संचालन समिति मुड़मा की बैठक आयोजित की गई। जतरा समिति के मुख्य संयोजक धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस वर्ष आठ और नौ अक्तूबर को लगने वाले ऐतिहासिक मुड़मा जतरा के सफल संचालन के लिए पाहन, महतो, पइनभोरा, मुंडा, कोटवार और समस्त ग्रामीणों के साथ खोड़हा जो विभिन्न गांव से आते हैं उन्हें गांव से जतरा स्थल शक्ति खूंटा तक आने में होनेवाली परेशानी पर चर्चा की गई। अगली बैठक आगामी 24 सितंबर को 11 बजे जिला और स्थानीय प्रशासन के साथ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष जगराम उरांव, सचिव रंथू उराव, कोषाध्यक्ष कमले उराव, मुखिया मुड़मा पंचायत बंधन उरांव, लोयो पंचायत के मंगरा उरांव, नगड़ा पंचायत के बहादुर उरांव, वीरेंद्र उरांव, सात, 12, 2...