रांची, दिसम्बर 11 -- मांडर, प्रतिनिधि। भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अंतर्गत सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कंदरी, मांडर में गुरुवार को दो दिनी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। यह सम्मेलन ग्लोबल पर्सपेक्टिव्स एंड प्रैक्टिसेस इन ट्रांसफॉर्मिंग नर्सेस: वर्ल्डवाइड स्कोप एंड ऑपर्च्युनिटीज विषय पर आयोजित किया गया है। इसका उद्घाटन संस्थान की अध्यक्ष छवि सिन्हा, सचिव नितिन पराशर, शैक्षणिक सचिव दीपाली परासर, उप-प्राचार्या निहारिका श्रीवास्तव, डीन डॉ. उपेंद्र उपाध्याय, प्रो. डॉ सुदेश कुमार साहू (डीएसडब्ल्यू, रांची विश्वविद्यालय), आर कृष्णावेनी (पीडीएचए, पटना), डॉ एकान्स देबुका (रांची) और प्रो. डॉ सुधा देवी एम (रिम्स) द्वारा दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि प्रो डॉ सुदेश कुमार साहू ने नर्सिंग के बदलते वैश्विक स्वरूप और उपलब्ध अव...