रांची, मई 20 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर एटीएम बदलकर 90 हजार रुपये निकासी का मामला सामने आया है। घटना सोमवार देर शाम की है। बताया जाता है कि सुरसा निवासी विनोद उरांव ब्राम्बे स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर पर गया था, एटीएम के अंदर पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने पैसे निकालने के दौरान धोखे से उसका कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद उसके चाचा के मोबाइल पर चार बार में 10-10 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। दूसरी घटना मिशन स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर की है। यहां मलती निवासी रिझा कुमारी पैसा निकालने आई थी। एटीएम में पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने उसे झांसा में लेकर कार्ड बदल लिया और कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर 50 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। एटीएम बदलनेवाले ने मिशन स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से खरीदारी भी ...