रांची, दिसम्बर 11 -- मांडर, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में कैम्बो निवासी दिलीप उरांव और महथाटोली के राजू उरांव घायल हो गए। बताया जाता है कि दोपहर एक बजे टोल प्लाजा के पास दिलीप उरांव की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी थी जिससे वह घायल हो गया। वहीं, दोपहर दो बजे राजू उरांव ऑटो से बीजूपाड़ा की ओर जाते समय टोल प्लाजा के पास ऑटो से गिरकर घायल हो गया। राजू उरांव को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...