रांची, नवम्बर 22 -- मांडर, प्रतिनिधि। दो दिन पूर्व पीहू जेनरल स्टोर में हुई 30 हजार रुपये की चोरी का खुलासा शनिवार को मांडर पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है जो उसी दुकान में काम करता था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किशोर की पहचान की और उसे निरुद्ध कर लिया। उसके पास से चोरी के 17 हजार रुपये भी कर लिए। थाना प्रभारी मनोज करमाली ने बताया कि किशोर बुढ़मू थाना क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में मांडर के चीलटोली में रह रहा था। वह 20 दिनों से इस दुकान में काम कर रहा था। पुलिस ने किशोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...