रांची, जुलाई 13 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हारिल गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हारिल गांव निवासी 32 वर्षीय अल्बर्ट एक्का के रूप में की गई। घटना रविवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे की है। अल्बर्ट बैल चराने के दौरान रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। इसी बीच रांची से लोहरदगा की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना जीआरपी और मांडर पुलिस को दे दी गई है। परिजनों के अनुसार, मृतक के तीन बच्चे हैं और वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...