रांची, मई 14 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बूढ़ाखुखरा के पास टेम्पो और बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार की रात लगभग 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार, कंदरी निवासी राहुल कुमार गुप्ता सड़क के किनारे बाइक रोककर अपने एक साथी से बात कर रहा था, उसी दौरान टांगरबसली की ओर से आ रहे टेम्पो ने राहुल और बाइक को चपेट में लेने के बाद सड़क के किनारे पलट गया। हादसे में बाइक सवार राहुल सहित टेम्पो पर सवार सरगांव निवासी प्रेमचंद भगत, सुमित उरांव, मुरजुली के विक्रम उरांव, हेसल घुघरी का कुजूर घायल हो गए। राहुल कुमार गुप्ता को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...