रांची, दिसम्बर 17 -- बेड़ो-मांडर, हिटी। राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को बेड़ो के महादानी विवाह मंडप में आयोजित वितरण समारोह में भाग लिया। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर पहल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मांडर, बेड़ो, इटकी और लापुंग की महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान की गईं। मंत्री ने कहा कि मांडर में योजनाओं का लाभ जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि केवल जरूरत के आधार पर दिया जाता है। उन्होंने कहा, हमारी कोशिश जनता की बड़ी समस्याओं के साथ उनकी छोटी जरूरतों को भी पूरा करना है। उन्होंने बताया कि ट्राई साइकिल से दिव्यांगों को आवागमन में सुविधा होगी और सिलाई मशीनों से महिलाओं के लिए स्वरोजगार के मार्ग खुलेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा का नाम बदलने की जगह यदि मजद...