रांची, जुलाई 5 -- मांडर, प्रतिनिधि। शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बूढ़ाखुखरा, (मांडर) के संयुक्त तत्वावधान में छह दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 31 अगस्त को दोपहर 10 बजे से होगा। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो और मो शाकिब ने बताया कि रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बूढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है और प्रवेश शुल्क 21 हजार रुपये है। इच्छुक टीमें और खिलाड़ी फ्रांसिस जेवियर खलखो (मोबाइल- 9661904995) और मो. शाकिब (मोबाइल- 9572104027) से संपर्क कर अपना स्थान सुरक्षित करवा सकती हैं। खेल आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को तीन लाख रुपये नकद और एक बड़ी ट्रॉफी तथा उपविजेता को 2.2...