रांची, फरवरी 17 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के चिटरो गांव निवासी 45 वर्षीय महिला मंजू उरांव ने पारिवारिक विवाद में कीटनाशक पीकर जान दे दी। बताया जाता है कि चंदा उरांव की पत्नी ने घरेलू विवाद में रविवार को दिन में ही घर में रखे कीटनाशक को पी लिया था। कीटनाशक पीने के बाद उल्टी होने पर उसका एक निजी डॉक्टर से इलाज कराया गया था, इसके बाद उसकी तबीयत ठीक हो गई थी। सोमवार की सुबह एक बार फिर से जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो लोग उसे लेकर अस्पताल ले जाने लगे परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...