रांची, जून 13 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले 300 मेधावी छात्रों को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सम्मानित किया। भारत रत्न स्व. राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह में मंत्री ने कहा कि परिस्थितियां कैसी भी हो लक्ष्य को पाने की जिद से सफलता हासिल की जा सकती है। इसका ताजा उदाहरण दिहाड़ी मजदूर की बेटी से लेकर खोमचा वाले परिवार के बेटा-बेटी हैं। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर कॉलेज को विश्वविद्यालय के तौर पर तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ रुपये से भवन का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के लिए जरूरी मापदंड को पूरा करने का काम किया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व विधायक बंधु तिर्की, मांडर कॉलेज प्राचार्य एएन शाहदेव, बीडीओ चंचला कु...