रांची, अक्टूबर 4 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मंदरो टोंगरी में निर्माणाधीन मॉडल एकलव्य आवासीय विद्यालय के पहुंच पथ का शिलान्यास शनिवार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। कैम्बो-मंदरो मुख्य सड़क से मॉडल एकलव्य आवासीय विद्यालय तक इस पहुंच पथ का निर्माण किया जाना है। इस पीसीसी पथ का निर्माण कल्याण विभाग से 72 लाख रुपये से होगा। कृषि मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन मॉडल एकलव्य आवासीय विद्यालय तक कच्ची सड़क थी। पीसीसी पथ का निर्माण होने से विद्यालय मुख्य पथ से जुड़ जाएगा और इससे सभी को वहां तक जाने में सुविधा होगी। मौके पर आजाद अंसारी, रंथेश्वर शाही आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...