रांची, जून 16 -- चान्हो/मांडर, प्रतिनिधि। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को चान्हो प्रखंड के हुंटार बाजार और मांडर प्रखंड के टांगरबसली बाजार में शेड निर्माण योजना का शिलान्यास किया। दोनों बाजार में शेड निर्माण पर लगभग एक करोड़ 73 लाख रुपये खर्च होंगे, इसमें 23 सौ स्क्वायर फीट पर शेड का निर्माण होगा और बाजार परिसर में सोलर लाइट लगाई जाएगी। वहीं पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में जर्जर हाट बाजार भवनों की सूरत बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण हाट-बाजार को सुदृढ़ करना जरूरी है। आज राज्य की कृषि मंत्री बनने के बाद बाजार की सूरत बदलने के लिए ब...