रांची, जुलाई 27 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुड़गुड़जाड़ी गांव निवासी किसीन 55 वर्षीय महादेव उरांव की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम लगभग सात बजे की है। वह गुड़गुड़जाड़ी से अपने घर जा रहा था और रास्ते में एक कुएं में फिसलकर गिर गया। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने कुछ देर बाद उसे कुएं बाहर निकाला, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...