रांची, सितम्बर 16 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ स्थित गणेश किराना दुकान से एक उचक्के ने दुकानदार को झांसा देकर 2000 रुपये उड़ा लिए। घटना सोमवार रात आठ बजे की है। दुकानदार जयनारायण साहू के अनुसार, उनकी दुकान में एक उचक्के ने आधा किलो घी खरीदने की बात कही उसे घी देने के लिए जैसे ही वह काउंटर छोड़कर दुकान के पीछे गए उचक्के ने मौके का फायदा उठाकर काउंटर के गल्ला में रखे लगभग 2000 रुपये निकालकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जयनारायण साहू द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...