रांची, अगस्त 31 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान पद्मश्री मधु मंसूरी और पूर्व आईपीएस डॉ अरुण उरांव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पद्मश्री मधु मंसूरी ने अपने गीत 'गांव छोड़ब नहीं, जंगल छोड़ब नहीं से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि गीत और नृत्य हमारी परंपरा और संस्कृति की पहचान है और इसे बचाने के लिए अखड़ा को हर हाल में बचाना होगा। डॉ अरुण उरांव ने सभी को करमा पर्व की बधाई दी और बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न गांव के खोड़हा ने करम पर्व पर आधारित गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...