रांची, मार्च 7 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर कॉलेज गेट के पास एक बाइक ने अपने आगे जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे बाइक सवार दंपति नरेश प्रजापति और पत्नी खुशबू देवी घायल हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है। हादसे में खुशबू देवी को अधिक चोटें आई हैं जिसे मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है। बताया जाता है कि गुमला के गोरियाडीह निवासी नरेश प्रजापति अपनी पत्नी के साथ बुढ़मू स्थित ससुराल आया था और वहां से अपने घर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...